ग्वार गम में मामूली मंदी, सोने-चांदी के भाव चढ़े

स्थानीय मंडोर मंडी में सोमवार को ग्वार गम के भावों में मामूली मंदी रही। वहीं चीनी व गुड़ के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं अन्य जिंसों के भाव सामान्य रहे। उधर, स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में तेजी रही।

अनाज: चक्की आटा 1190-1250, सूजी प्रति कट्टा 1150, मैदा-1080-1150, कोरमा (70 किलो) 2300-2350, कोरमा कट्टा 1250-1300, चूरी (70 किलो) 1500-1600, चूरी कट्टा 750-800, गेहूं लोकवान 2000-2100, गेहूं देसी 2200-2600, मूंग लोकल 6800-7300, मोठ 5000-5400, रायड़ा 3900-4100, उड़द 5500-6000, पीली सरसों (छोटी) 5500-6000, पीली सरसों (बड़ी) 6000-6500, अरंडी 4300-4400, तारामीरा 3400-3500, ग्वार लोकल 3600-3700, ग्वार डिलेवरी 3800-390, गम 7200-7300, जीरा 14500-15500, इसबगोल 7500-8500, मतीरा बीज देसी 4000-4400, बाजरा 1800-1900, ज्वार 2200-2300, जौ 2100-2200, चना 3950-4000, तिल 9000-9500, सफेद तिल 9500-10500 रुपए।

दालें: (प्रति क्विं.) चना दाल 5250-5500, मूंग दाल 7500-8000, मूंग मोगर 8500-9200, उड़द मोगर 9500-10500, मोठ मोगर 8000, मसूर मलका 5700-6000, तुअर दाल 8000-8600, काबुली चना 6000-6500, चवला मोगर 7700, पोहा 3000-4000 रुपए।

चीनी, गुड़: (प्रति क्विं.) चीनी 3370-3520, गुड़ मालवी 3100-3400, गुड़ एचके खुरपा-पेड़ी 3100-3500, रसकट 1800-3200 रुपए।

किराणा: धनिया 8000-10000, हल्दी (निजामाबाद) 7100-7500, सांगली 8800-9500, मैथी 4500-5000, कालीमिर्च 380-450, लाल मिर्च (डंडी सहित) 12000-13000, लाल मिर्च (डंडी कट) 13000-15000, लहसुन 12500-15500, खोपरा कांगियाम 11500, खोपरा कटिंग 12500, गोटा (टिपटूर) 14500, गोटा (टिपटूर कार्टून) 15000, अजवायन- शुभलक्ष्मी 155, कमल 203, राजकमल 195, महालक्ष्मी 175, कोठारी 160, अमचूर 225-300, पोस्तदाना 850-1000, सौंफ 8000-15000, साबुदाना 5200-7100, इलायची 3000-3600, सिंघाड़ा 95-170

मेवा: काजू साबुत 650-1200, काजू फाडा 600-660, चार टुकड़ी 525-575, बादाम अमरीकन 645-700, मामरा 3200-5200, किशमिश 180-225, केेसर बेबी 125 (प्रति ग्राम)

तेल: सोना सिक्का-2070, पोस्टलाइन 1785, बीकानेर फ्रेश 1730, तेल सोलवेंट: (15 किलो) सिटीजन 1900, डायमंड-1930, फॉरच्यून 1565, श्रीजी-1500, विभोर-1495, महाकोष 1515, सोया-1461, तेल सरसों: (15 किलो) 1480-1860, इंजन 1850, वीर बालक- 1780 रुपए।

देशी घी: (प्रतिकिलो) कृष्णा 427, शक्ति 425, पारस 416, नमन 435, डेयरी बेस्ट 387, नोवा 416, इंडाना 350, पालीवाल-375, केसरी 430, मधुसूदन- 432.

जोधपुर सर्राफा

सोना स्टैंडर्ड 10 ग्राम 41,900

चांदी हाथी छाप 10 ग्राम 486

चांदी हाथी छाप प्र.कि. 48,600

चांदी चौरसा 10 ग्राम 481

चांदी चौरसा प्रति किलो 48,100

लक्ष्मी जी सिक्का 524

पुराना सिक्का 650

(*3% जीएसटी सहित) (भाव रात 8:07 अपडेट)