कॉमेडियन जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो में दिवंगत कॉमेडियन सरकार बनाने को लेकर तीखा व्यंग्य करते नजर आ रहे हैं. जसपाल भट्ट के इस वीडियो को फिल्म हिस्ट्री पिक्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में जसपाल भट्ट के शो 'फ्लॉप शो' का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह एक पार्टी नेता को तीन विधायक मुहैया कराने की बात कर रहे हैं. जसपाल भट्ट अपने राजनैतिक व्यंग्य के लिए काफी प्रसिद्ध थे, और उनके इस पुराने वीडियो को वर्तमान हालात में देखा जा रहा है. इस वीडियो में जसपाल भट्टी से नेता तीन विधायकों की बात करते हैं ताकि वह बहुमत सिद्ध कर सकें.
तीन विधायक खरीदने निकले थे यह नेता, गंवा बैठे अपने 40 MLA- देखें मजेदार Video
• Gautam Chand