शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन अनोखे अंदाज में फोटोशूट कराते हैं. यादों को ताजा रखने के लिए कपल्स कुछ अलग करने की सोचते हैं. केरल के एक कपल ने कीचड़ में लेटकर पोस्ट वेडिंग शूट कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस मड थीम फोटोशूट को बीनू सीन्स वेडिंग कंपनी ने किया. फोटोग्राफर का कहना है कि कपल हमेशा स्पेशल फोटोशूट की मांग करते हैं, ऐसे में हमने कुछ अलग करने की सोचा.
शादी के बाद कीचड़ में लेटकर पति-पत्नी ने कराया फोटोशूट, वायरल हुईं खूबसूरत Photos